Sunday, December 3, 2023
https://investuttarakhand.uk.gov.in/
Homeउत्तराखण्डरोटरी क्लब ने आपदा पीड़ित परिवारों को बांटी राहत सामग्री

रोटरी क्लब ने आपदा पीड़ित परिवारों को बांटी राहत सामग्री

 
कोटद्वार । रोटरी क्लब कोटद्वार व इनव्हील क्लब के तत्वावधान में विगत 13 अगस्त को खो नदी मे आई बाढ़ से प्रभावित गाड़ीघाट, झूलापुल बस्ती के आपदा पीड़ित 20 परिवारों को उनकी जरूरत के अनुसार सामान वितरित किया । रोटरी क्लब के अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल ने बताया कि रोटरी भवन नजीबाबाद रोड कोटद्वार में उक्त क्षेत्र के आपदा ग्रसित 20 परिवारों को उनके जरूरत के मुताबिक राशन, कुकर, बर्तन, गैस चूल्हा, कम्बल, गद्दे, फोल्डिंग बैड इत्यादि सामान बांटा गया । उन्होंने बताया कि आगे भी जरूरत के मुताबिक क्लब की ओर से सामान बांटा जायेगा ।कार्यक्रम के संयोजक ऋषि ऐरन व सचिन गोयल थे । इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष लतिका गोयल  ने इस कार्य मे पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल, सचिव प्रतिभा गुप्ता, कोषाध्यक्ष सचिन गोयल, विजय कुमार माहेश्वरी सीनियर, विपिन बक्शी, वाईपी गिलरा, अनीत चावला, गोपाल बंसल, धनेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, ऋषि ऐरन, अनुराग अग्रवाल, अमित अग्रवाल, इनरव्हील अध्यक्ष लतिका गोयल, सचिव सीमा उपाध्याय, रेनू अग्रवाल, बीना ऐलावादी इत्यादि सदस्य उपस्थित थे ।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments