राजस्व और खनन विभाग ने की अवैध खनन पर संयुक्त कार्यवाही, 04 ट्रैक्टर ट्राली सीरीज

 
कोटद्वार । जनपद पौड़ी के तहसील कोटद्वार में लगातार मिल रही अवैध खनन की सूचनाओ का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ आशीष चौहान ने अवैध खनन पर सख्त कार्यवाही करने के आदेश निर्गत किए हैं । निर्देशो के क्रम में  बुधवार देर रात राजस्व विभाग कोटद्वार और खनन विभाग के अधिकारियों, कार्मिको ने कोटद्वार में अवैध खनन की सूचनाओ पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान 4 ट्रैक्टर को तहसील परिसर में लाकर सीज किया गया वहीं दूसरी ओर परिवहन विभाग के माध्यम  से 1 फरार ट्रैक्टर ट्रॉली के विरुद्ध कड़ी विभागीय कार्यवाही की जा रही है। अचानक हुई इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में  हड़कंप सा मच गया । छापेमारी टीम में उप जिलाधिकारी कोटद्वार सोहन सिंह और खनन अधिकारी रवि नेगी के साथ राजस्व और खनन विभाग की टीम मौजूद रहीं ।