Monday, December 4, 2023
https://investuttarakhand.uk.gov.in/
Homeउत्तराखण्डरानीपुर विधायक ने फीता काटकर किया आन्नेकी वैली ब्रिज का शुभारम्भ, रिकार्ड...

रानीपुर विधायक ने फीता काटकर किया आन्नेकी वैली ब्रिज का शुभारम्भ, रिकार्ड समय में PWD द्वारा वैली ब्रिज तैयार करने के लिए MLA एवं DM ने की प्रशंसा

हरिद्वार: रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने बुधवार को, रोशनाबाद-बिहारीगढ़ मार्ग(स्टेट हाईवे-27 पर स्थित आन्नेकी नामक स्थान पर विगत 10 जुलाई,2023 को अतिवृष्टि के कारण धंसे बाक्स सेतु के वैकल्पिक व्यवस्था के तहत लोक निर्माण विभाग द्वारा रिकार्ड समय में निर्मित 45 मीटर वैली ब्रिज का हल्के वाहनों के लिये फीता काटकर शुभारम्भ किया।  रानीपुर विधायक आदेश चौहान तथा जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने लोक निर्माण विभाग द्वारा त्वरित गति से दिन-रात एक करके इस वैली ब्रिज को रिकार्ड समय में तैयार करने के लिये प्रशंसा की तथा कहा कि इससे इस क्षेत्र में निवास करने वाली जनता को आवागमन में काफी सुविधा होगी, क्योंकि विगत 10 जुलाई से यह मार्ग यातायात के लिये पूर्ण तरह से बन्द था। इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता सुरेश तोमर सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments