Saturday, July 27, 2024
Homeउत्तराखण्डकमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने SDRF मुख्यालय जॉलीग्रांट में लिया मासिक सम्मेलन, दिए...

कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने SDRF मुख्यालय जॉलीग्रांट में लिया मासिक सम्मेलन, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

देहरादून : कमांडेंट SDRF मणिकांत मिश्रा द्वारा SDRF वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट में लिया गया मासिक सम्मेलन, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश। आज 28 अगस्त 2023 को कमांडेंट SDRF मणिकांत मिश्रा द्वारा SDRF वाहिनी मुख्यालय, जॉलीग्रांट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तराखंड राज्य में व्यवस्थापित SDRF पोस्टों पर उपस्थित समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों का मासिक सम्मेलन लिया गया। सम्मेलन के माध्यम से कमांडेंट SDRF मणिकांत मिश्रा द्वारा समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों के आवासीय/भोजन व्यवस्था तथा अन्य व्यक्तिगत समस्याओं के संबंध में जानकारी ली गयी साथ ही न्यूनतम समय में समस्याओं के त्वरित निदान हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। 
कमांडेंट SDRF मणिकांत मिश्रा द्वारा निर्देशित किया गया कि मौसम विभाग द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार SDRF की समस्त टीमें अपने समस्त रेस्क्यू उपकरणों के साथ एक्टिव मोड पर रहेगी, रेस्पॉन्स टाइम को कम से कम करने हेतु निरंतर अभ्यास करते रहेंगे, साथ ही समय-समय पर उपकरणों की क्रियाशीलता की जांच भी करते रहेंगे। कमांडेंट SDRF मणिकांत मिश्रा द्वारा कहा गया कि आगामी समय में बरसात कम होने के बाद ट्रैकिंग व माउंटेनियरिंग एक्सपीडिशन हेतु देश-विदेश से अनेक ट्रेकर्स का उत्तराखंड में आगमन होगा, जिनकी सुरक्षा के दृष्टिगत SDRF की हाई एल्टीट्यूड माउंटेनियरिंग टीम को मानसिक व शारारिक रूप से तैयार रहना है। अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ़ माउंटेनियरिंग & एलाइड स्पोर्ट्स, मनाली, हिमाचल प्रदेश से माउंटेनियरिंग का प्रशिक्षण लेकर आये जवानों को पुनः वाहिनी स्तर पर फिटनेस ट्रेनिंग कराए जाने के बाद ट्रैकिंग सीजन में संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया जाएगा। वर्तमान में SDRF की हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू टीम को नियमित ट्रेनिंग के साथ साथ ट्रैकिंग व माउंटेनियरिंग एक्सपीडिशन के माध्यम से भी मजबूत बनाये जाने का लक्ष्य लेकर अभ्यासरत रहना है। 
हल्द्वानी, नैनीताल व 31वीं वाहिनी, PAC रुद्रपुर में आयोजित अंतर्जनपदीय/वाहिनी पुलिस तैराकी व क्रॉस कंट्री तथा पुलिस जुडो क्लस्टर प्रतियोगिता 2023 में SDRF उत्तराखण्ड पुलिस के खिलाड़ियों द्वारा तैराकी, कुश्ती, बॉक्सिंग, बॉडी बिल्डिंग, जूडो, कराटे व ताईक्वांडो में प्रतिभाग करते हुए कुल 08 स्वर्ण, 04 रजत व 06 कांस्य पदक अपने नाम किये साथ ही ओवरऑल तृतीय स्थान प्राप्त कर शील्ड हासिल कर SDRF उत्तराखंड पुलिस का गौरव बढ़ाया है। कमांडेंट SDRF मणिकांत मिश्रा द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले निम्नलिखित खिलाडियों को पुरस्कृत किया गया-
  1. आरक्षी नितेश खेतवाल, तैराकी/ताइक्वांडो
  2. आरक्षी नवीन बिष्ट, तैराकी
  3. आरक्षी प्रदीप मेहता, तैराकी
  4. आरक्षी शिवम, तैराकी
  5. आरक्षी रोहित परिहार, बॉक्सिंग
  6. आरक्षी कृष्ण सिंह, कुश्ती
  7. आरक्षी नंदन सिंह, बॉडी बिल्डिंग
  8. महिला आरक्षी शिवानी पोखरियाल, जूडो
इसके अतिरिक्त कमांडेंट SDRF मणिकांत मिश्रा रेस्क्यू कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु ASI रवि रावत व वाहिनी मुख्यालय में राजकीय कार्यों के सकुशल निष्पादन के लिए उपनल कर्मी सोबन सिंह को नगद पारितोषिक से पुरस्कृत किया गया।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments