पौड़ी जनपद में संदिग्ध परिस्थितियों में होटल से गायब हुई युवती। रिसेप्शनिस्ट के पद पर करती थी कार्य

0
89

पौड़ी तीन दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में रिसोर्ट से गायब हुई युवती का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि युवती गायब होने से पूर्व रिसोर्ट मालिक व मैनेजर के साथ ऋषिकेश घूमने आई थी ।
जानकारी अनुसार युवती यमकेश्वर ब्लॉक के ग्रामसभा श्रीकोट की रहने वाली है, जिसने बीती 28 अगस्त को ही गंगाभोगपुर स्थित रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट पद के ज्वाइनिंग की थी। लेकिन युवती को ज्वाइन किए हुए एक महीने का वक्त भी नहीं बीता था कि वो 18 सितंबर रिसॉर्ट से ही रहस्यमय तरीके से लापता हो गई है। जिसके बाद परिजनों ने राजस्व पुलिस में इस मामले में गुमशुदगी भी दर्ज कराई है। वहीं परिजनों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रिसॉर्ट मालिक पुलकित आर्या व मैनेजर सौरभ भास्कर के खिलाफ भी शिकायत दी है।
राजस्व पुलिस को दी तहरीर के अनुसार रिसार्ट में ग्राम श्रीकोट पट्टी नांदलस्यूं पौड़ी गढ़वाल निवासी अंकिता भंडारी (19 वर्ष) पुत्री वीरेंद्र सिंह भंडारी रिसेप्शनिस्ट के रूप में कुछ माह से काम कर रही थी। अंकिता को रिसार्ट में रहने के लिए अलग से कमरा दिया गया था। कुछ समय से अंकिता मानसिक तनाव में थी। उसके मन को बहलाने के लिए पुलकित और सौरभ उसे 18 सितंबर को दुपहिया वाहन पर ऋषिकेश की और ले गए थे। जहां से देर सायं को सभी रिसार्ट में लौट आए थे। इसके बाद वह अपने-अपने कमरे में सोने के लिए चले गए। 19 सितंबर की सुबह से युवती अपने कमरे में नहीं पाई गई, जिसके बाद उसकी काफी तलाश की गई, लेकिन वह नही मिली, जिससे किसी आशंका के चलते उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट राजस्व पुलिस में दी गई।

Previous articleकोटद्वार में बैंक में पैसा जमा करा रहे व्यक्ति के पैसे चुराने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Next articleपौड़ी जनपद के दुगड्डा की बेटी आस्था नेगी बनी सेना में लेफ्टिनेंट