पौड़ी जनपद में जंगल की आग पहुंच रही घरों तक, अग्निशमन की टीम ने पाया काबू

0
81

पौड़ी जनपद के जंगलों की आग थमने का नाम नही ले रही है। गर्मी बढ़ने के साथ ही जंगलों में आग की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। बीते शनिवार को भी कोट ब्लॉक के अंतर्गत कठूड़ गांव में जंगल की आग आबादी क्षेत्र तक पहुंच गई थी। हालांकि, अग्निशमन दस्ते ने मुस्तैदी से कार्रवाई की और आग पर काबू पाया। जिससे एक बड़ी घटना होने से टल गई।
गत शनिवार को फायर स्टेशन पौड़ी को सूचना मिली कि ग्राम कठूड कोट ब्लॉक पौड़ी गढ़वाल में जंगल में आग लगी है जो की बहुत ही तेजी से आसपास के घरों की तरफ बढ़ रही है। फायर स्टेशन पौड़ी से तत्काल एक टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर जाकर देखा तो आग जंगल में लगी हुई थी जो कि घरों के काफी समीप आ गई थी। लोगों में भी दहशत का माहौल था, जिससे लोग घरों से बाहर आ गए थे। टीम ने तुरंत फायर इंजन से एक होज रील की सहायता से आग को बुझाया गया।

Previous articleलैंसडाउन GRRC से गायब रिक्रूट को पुलिस ने किया बरामद
Next articleदेश की प्रगति और खुशहाली में अद्वितीय भूमिका निभाने वाले सभी श्रम योगी सम्मान के पात्र – सीएम पुष्कर सिंह धामी