पौड़ी : 14 अगस्त को ग्राम जोगियाना, मोहनचट्टी में अतिवृष्टि से भूस्खलन होने पर नाईट लाइफ पैराडाइज कैम्प में कुछ लोगों के दबे होने की घटना में SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर गहनता से सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। कल SDRF द्वारा मौके से मलबे में दबा एक शव बरामद किया गया था। आज पुनः एडवांस सर्चिंग उपकरणों (थर्मल इमेजिंग कैमरा, विक्टिम लोकेटिंग डिवाइस इत्यादि) के साथ घटनास्थल पर सर्चिंग करते हुए SDRF टीम द्वारा 01 शव और बरामद कर लिया गया है। SDRF का सर्च ऑपरेशन निरंतर जारी है।
पौड़ी गढ़वाल मोहनचट्टी रेस्क्यू अपडेट : SDRF ने 01 और शव किया बरामद, सर्चिंग अभियान जारी
0
7
RELATED ARTICLES