Saturday, July 27, 2024
Homeउत्तराखण्डपाटीसैण चौकी पुलिस ने गुमशुदा युवती सकुशल बरामद कर किया परिजनों के...

पाटीसैण चौकी पुलिस ने गुमशुदा युवती सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द

पाटीसैण /पौड़ी : जनपद पुलिस ने गुमशुदा युवती सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने गुमशुदा युवती को तत्काल बरामद करने के दिये थे आदेश। 15 अगस्त 2023 को एक स्थानीय व्यक्ति राजस्व क्षेत्र पटवारी चौकी- मनियारस्यूँ 1st में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि उनकी पुत्री घर से हॉस्पिटल जाना बोलकर कहीं चले गयी है, जो अभी तक वापस नहीं आयी। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर पटवारी चौकी- मनियारस्यूँ 1st पर मु0अ0सं0-05/2023, धारा 365 भादवि बनाम पंजीकृत किया गया। अभियोग महिला सम्बन्धी का होने के कारण राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को स्थानान्तरित हुआ था। 
 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध की गम्भीरता एवं संवेदनशीतला को देखते हुये तत्काल प्रभारी निरीक्षक पौड़ी को टीम गठित करने एवं त्वरित कार्यवाही कर गुमशुदा/ अपहृता महिला को तत्काल बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया।  निर्गत आदेशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलूनी के निर्देशन, उपाधीक्षक श्यामदत्त नौटियाल के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक पौड़ी गोविन्द सिंह व चौकी प्रभारी पाटीसैण मुकेश गैरोला के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी एवं अथक प्रयासों से आस-पास के क्षेत्रों में तलाश करते हुये 31 अगस्त 2023 को गुमशुदा अपहृता महिला से सम्पर्क कर बरामद किया गया| बरामद अपहृता महिला को न्यायालय के समक्ष नियमानुसार पेश कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए सकुशल उनके माता-पिता के सुपुर्द किया गया। 

पुलिस टीम

  1. उपनिरीक्षक मुकेश गैरोला- चौकी प्रभारी पाटीसैण
  2. आरक्षी पंकज रावत
  3. महिला आरक्षी 500 ना0पु0 दीपिका
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments