Monday, May 20, 2024
Homeउत्तराखण्डमोबाइल जागरूकता पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

मोबाइल जागरूकता पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

 
कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में गुरुवार को आईक्यूएसी और समाजशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मोबाइल जागरूकता पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 जानकी पंवार ने किया। प्राचार्य प्रो जानकी पंवार ने बताया कि पौड़ी गढ़वाल पुलिस के द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए चलाए जा रहे मोबाइल जागरूकता कार्यक्रम के क्रम में गुरुवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो0 जानकी पंवार ने बताया कि आजकल छात्र छात्राओं में मोबाइल की लत लगती जा रही है, जोकि एक बीमारी के समान है। अपने छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि हमें जीवन में अनुशासित होना होगा और मोबाइल से होने वाले दुष्परिणामो को जानना होगा।
कार्यशाला की संचालक डॉ तनु मित्तल ने बताया कि मोबाइल की बढ़ती लत के कारण साइबर अपराध की संख्या भी बढ़ती जा रही है, हमें अपनी नैतिक जिम्मेदारियों का एहसास करते हुए मोबाइल को अपना दुश्मन नहीं बनाना है बल्कि अपना दोस्त बनाना है । समाजशास्त्र विभाग प्रभारी डॉ संदीप कुमार ने छात्र छात्राओं को मोबाइल के सदुपयोग के बारे में बताया। अपने छात्र-छात्राओं को जीवंत उदाहरण के माध्यम से मोबाइल से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया। डॉ सुरेखा घिल्डियाल ने भी  छात्र-छात्राओं को मोबाइल से दूर रहने की सलाह दी ।कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक वनस्पति विज्ञान के विभाग प्रभारी प्रो0 एमडी कुशवाहा ने भी छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया और स्वरचित कविता के माध्यम से छात्र छात्राओं को जागरूक किया।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments