देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लंदन की यात्रा पर हैं। वे वहां पर अंतरराष्ट्रीय उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। साथ ही उन्हें उत्तराखंड में दिसंबर में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए आमंत्रित करेंगे।
With the blessings of the revered Gods & Goddesses of Devbhoomi, to fulfil the hopes & aspirations of the people of Uttarakhand, to achieve the goal of ‘Strong Uttarakhand’, I’m going to London & Birmingham to meet NRIs & international industrialists to invite them to participate…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 25, 2023
सीएम धामी ने एक्स (X) पर जानकारी देते हुए बताया कि, देवभूमि के आराध्य देवी-देवताओं के आशीर्वाद से एवं समस्त प्रदेशवासियों की आशाओं और आकांक्षाओं की पूर्ति तथा सशक्त उत्तराखण्ड के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु दिसंबर में आयोजित होने वाली ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ में प्रवासी भारतीयों एवं अंतर्राष्ट्रीय उद्योगपतियों से मुलाकात एवं उन्हें इस समिट में आमंत्रित करने हेतु आज लंदन और बर्मिंघम की यात्रा पर जा रहा हूं।
उन्होंने आगे लिखा कि, उत्तराखण्ड निवेश के क्षेत्र में तेजी से उभरता हुआ प्रदेश है इसलिए मुझे पूर्ण विश्वास है कि विदेश से भी लोग यहां निवेश के लिए आएंगे, जिसके माध्यम से रोजगार के और अधिक अवसर उपलब्ध होने के साथ ही उत्तराखण्ड के विकास को भी नई गति प्राप्त होगी।