Monday, December 4, 2023
https://investuttarakhand.uk.gov.in/
Homeउत्तराखण्डनवनियुक्त चौकी प्रभारी डुंडा तस्लीम आरिफ ने व्यापारी व जनप्रतिनिधि के साथ...

नवनियुक्त चौकी प्रभारी डुंडा तस्लीम आरिफ ने व्यापारी व जनप्रतिनिधि के साथ की बैठक

 
डुंडा (कीर्ति निधि सजवाण): नवनियुक्त चौकी प्रभारी डुंडा तस्लीम आरिफ ने पदभार लेने के बाद व्यापार मंडल डुंडा और जनप्रतिनिधियों की बैठक ली व्यापार मंडल प्रतिनिधि उनका स्वागत किया साथ ही उनको व्यापारियों की समस्याओं के बारे में अवगत कराया जिस पर चौकी प्रभारी ने पूरा सहयोग देने की बात कही। चौकी प्रभारी डुंडा तस्लीम आरिफ ने बताया कि बाजार में होटल ढाबों में किसी भी प्रकार से नशीली पदार्थों का सेवन नहीं कराया जायेगा साथ ही दुकानों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने, बाजार में  स्ट्रीट लाइट लगवाने, मेडिकल की दुकानों पर किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित दवाई न देने, अव्यवस्थित वाहन न खड़ा  करे जिससे कि यातायात में कोई परेशानी हो । बैठक में व्यापार मंडल डुंडा अध्यक्ष अनकपा सिंह बिष्ट, कुलदीप बिष्ट, राजवीर सिंह नेगी, वरिष्ठ व्यापारी हेमराज निजोन, नीलकमल निजोन, आशु भट्ट, राजेश नेगी, कोमल, राकेश अवस्थी, मेहरबान सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments