राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान चलाया गया

 
कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थलीसैंण के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान चलाया गया । जिसमें आशा कार्यकर्ती के माध्यम से महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं को ऐल्बेण्डाजॉल की गोलियां दी गई । इस कार्यक्रम में छात्र – छात्राओं ने बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया । प्राचार्य ने अपने संबोधन में बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान भारत सरकार की एक बड़ी एवं महत्वपूर्ण योजना है, जिसका संचालन राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन किया जा रहा है । अभियान का उद्देश्य भारत को कृमि मुक्त बनाना है । इस अवसर पर आशा कार्यकर्ती अंजना मंमगाई, समस्त शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉ शिवानी धूलिया और डॉ विक्रम रौतेला ने किया ।