Saturday, July 27, 2024
Homeउत्तराखण्डविज्ञान में नवीन प्रगति पर भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीख़ाल में...

विज्ञान में नवीन प्रगति पर भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीख़ाल में होगा राष्ट्रीय मंथन

लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल तथा उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क)के संयुक्त तत्वावधान में सद्धांतिक और प्रायोगिक विज्ञान में नवीन हालिया प्रगति विषय पर सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में दिनांक 29-30 सितंबर को दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन महाविद्यालय में किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर कांफ्रेंस में देश के विभिन्न शैक्षणिक एवं शोध संस्थानों के शोधार्थी, वैज्ञानिक एवं प्राध्यापक अपने शोध कार्यों को प्रस्तुत करेंगे।
इस अवसर पर गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय, आई.एन.एस.टी. मोहाली चंडीगढ़, यूसर्क, उत्तराखण्ड अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र, वाडिया हिमालयन भूविज्ञान संस्थान तथा आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज़) के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रोफेसर मुख्य वक्ता के रूप में व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। कांफ्रेंस के आयोजन सचिव डॉ. शुभम काला ने बताया कि कांफ्रेंस चार तकनीकी सत्रों में संपन्न होगी जिसमें मुख्यतः भौतिकी तथा रसायन, गणित एवं पर्यावरण विज्ञान सम्मिलित है। कांफ्रेंस में उत्कृष्ट शोध पत्र प्रस्तुत करने वाले शोधार्थी को युवा वैज्ञानिक पुरस्कार प्रदत्त किया जाएगा। कांफ्रेंस के संयोजक डॉ. कमल कुमार ने बताया कि महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित कांफ्रेंस हेतु पंजीकरण प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है एवं पंजीकरण तथा कांफ्रेंस संबंधी समस्त विस्तृत जानकारी महाविद्यालय की वेबसाइट www.gpgcjaiharikhal.ac.in पर उपलब्ध है। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोo एलoआरo राजवंशी ने कहा की राष्ट्रीय स्तर की कांफ्रेंस निश्चित रूप से पर्वतीय क्षेत्र में शोध कार्यों को प्रोत्साहित करने तथा शोधार्थियों को राष्ट्रीय स्तर सहकार्यता हेतु नये अवसर प्रदान करेगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments