Monday, May 20, 2024
Homeउत्तराखण्डभक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की नमामि गंगे टीम ने चलाया वृहद...

भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की नमामि गंगे टीम ने चलाया वृहद स्वच्छता अभियान

लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल  आज 18 सितम्बर 2023  को नमामि गंगे कार्यक्रम के तत्वधान में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम  के अन्तर्गत नमामि गंगे टीम के सदस्यों/उपस्थित प्राध्यापकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो डॉ एल आर राजवंशी द्वारा दिलाई गई गंगा स्वच्छता शपथ “मैं शपथ लेता हूं कि गंगा की सफाई, संरक्षण और संव‌र्द्धन के लिए संचालित की जाने वाली हर गतिविधि में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करूंगी/करूंगा। साथ ही मैं अपने परिजनों और मित्रों को भी गंगा संरक्षण के कार्य में जोड़ने के लिए प्रेरित करूंगी/करूंगा ताकि हम सबके सामूहिक रचनात्मक प्रयासों से गंगा फिर से निर्मल और स्वच्छ बन सके।”  गंगा स्वच्छता शपथ के बाद प्राचार्य द्वारा नमामि गंगे टीम की जनजागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, नमामि गंगे टीम के सदस्यों ने रैली के माध्यम से आमजनमानस में गंगा स्वच्छता अभियान का महत्व गीतों और स्लोगन के माध्यम से दिया। नमामि गंगे टीम के सदस्यों द्वारा महाविद्यालय और आस पास के क्षेत्र में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments