नजीबाबाद की डॉ. मुनमुन लेपचा ने हासिल की PHD की उपाधि

0
143
Google search engine

जनपद बिजनौर के नजीबाबाद निवासी मुनमुन लेपचा एम.बी.पी.जी. कॉलेज हल्द्वानी की छात्रा ने एनालाइसिस ऑफ सेल्फ- कॉन्फिडेन्स, अचीवमेन्ट मोटिवेशन एण्ड हार्डिनेस इन रिलेशन विद विडियो गेम प्लेइंग एण्ड फिजिकल गेम प्लेइंग एडोलसेन्स में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की।केजीकेपीजी कालेज, मुरादाबाद कें मनोविज्ञान विभाग मे मुनमुन
ने यह प्रयास शुरू किया था इसकी सफलता आज नैनीताल मे आयोजित 18वां दीक्षान्त समारोह मे पीएचडी उपाधि मिलने पर संपन्न हुई। डॉ मुनमुन के इस प्रयास में एमडीकेवी इन्टर कॉलेज की पूर्व अध्यापिका डॉ. माधुरी, रमा जैन कन्या महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्य डॉ दीप्ती गुप्ता तथा निर्देशक डॉ के.सी. मठपाल, केजीकेपीजी कालेज, मुरादाबाद (मनोविज्ञान) प्राचार्य प्रो. सुनील चौधरी का मार्गदर्शन आगे बढ़ने की प्रेरणा रही। साथ ही डॉ0 मुनमुन ने राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय संस्थाओ मे अपने 6 शोध पत्र प्रकाशित कर चुकी है। और रमा जैन कन्या महाविद्यालय मे सहायक प्रोफेसर के रूप मे मनोविज्ञान विभाग मे कार्यरत है तथा मांगल्य साइकेन्ट्री क्लिनिक हरिद्वार मे साइकोलोजिस्ट के रूप मे फ्रीलांसिंग कर रही है। वह अपने इस शोध कार्य की सफलता का श्रेय अपने स्वर्गीय पिता श्री हक्वा लेपचा, अपनी माता तथा अपने परिवार को किया डॉ मुनमुन अपने शोध कार्य विडियो गेम पर आगे भी कार्य करती रहेगी। जिससे बच्चो के भविष्य को उज्जवल बनाया जा सके।प्राचार्या प्रो. अजरा परवीन ने अपने मार्गदर्शन मे शोध कार्य सम्पन्न होने तथा पीएचडी करने पर डॉ मुनमुन लेपचा को उपाधि प्राप्त करने पर बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here