Monday, December 4, 2023
https://investuttarakhand.uk.gov.in/
Homeउत्तराखण्डएमओयू पर किए हस्ताक्षर

एमओयू पर किए हस्ताक्षर

 
कोटद्वार। भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड की कोटद्वार इकाई में फायर वायर लीनियर थर्मल डिटेक्टर के स्वदेशीकरण के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीईएल ने डीआरडीओ लैब के साथ मिलकर इंस्टेंट फायर डिटेक्शन व सप्रेशन सिस्टम में लगने वाले लीनियर थर्मल डिटेक्टर फायर वायर का स्वदेशीकरण किया है। कार्यक्रम में मैसर्स टेंपसेंस इंस्ट्रूमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड उदयपुर व बीईएल के मध्य इस टेक्नोलोजी का प्रयोग भारतीय सेनाओं को आपूर्ति किए जाने वाले फायर फाइटिंग इक्विपमेंटस में किए जाने को लेकर एमओयू हस्ताक्षर किया गया। टेंपसेंस इंस्ट्रूमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड को डीआरडीओ ने टेक्नोलोज आब्जर्वेशन सर्टीफिकेट प्रदान किया है। एमओयू में बीईएल महाप्रबंधक विश्वेश्वर पुच्चा व मैसर्स टैपसेंस इंस्ट्रूमेंटस प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विजय राठी ने हस्ताक्षर किए। दोनों कंपनियों के उच्च अधिकारियों ने एमओयू को आत्मनिर्भर भारत तथा रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में मील का पत्थर बताया।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments