देहरादून : मानसून शुरू होने के बाद से अब तक लगातार भारी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आज फिर सभी जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून, नैनीताल, चम्पावत और बागेश्वर में अन्य जिलों के मुकाबले अधिक बारिश होने के आसार हैं। ताज़ा पूर्वानुमान के अनुसार चार अगस्त तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। लागातार बारिश के कारण कई सड़कें बंद हैं। गंगोत्री, यमुनोत्री और बद्रीनाथ मार्ग मलबा आने के कारण बंद है। जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।