Thursday, May 9, 2024
Homeउत्तराखण्डमुख्य निर्वाचन अधिकारी वी षणमुगम की अध्यक्षता में दिव्यांगों के मतदान प्रक्रिया...

मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी षणमुगम की अध्यक्षता में दिव्यांगों के मतदान प्रक्रिया में अधिकाधिक भागीदारी बढ़ाने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित

देहरादून : मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी षणमुगम की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में दिव्यांगों के मतदान प्रक्रिया में अधिकाधिक भागीदारी बढ़ाने के सम्बन्ध में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों तथा दिव्यांगों के लिए कार्य करने वाले एनजीओं के साथ  आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदान योग्य दिव्यांगों की पहचान, आंकड़ों के संग्रह, मतदान हेतु दिव्यांगों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करना, मतदान योग्य दिव्यांगों का पंजीकरण सुनिश्चित करना जैसे बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस दिशा में निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों के प्रशिक्षण, मतदान के दौरान दिव्यागां की सहायता हेतु इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास, दिव्यांगों हेतु अधिकाधिक सुविधाओं का विकास तथा इस सम्बन्ध में जनजागरूकता अभियान चलाने के बात कही। उन्होंने इस सम्बन्ध में प्रभावी स्वीप एवं प्रचार प्रसार कार्यक्रमों पर बल दिया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा विभिन्न एनजीओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments