Saturday, July 27, 2024
Homeउत्तराखण्डमेयर हेमलता नेगी व पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने दूसरे दिन...

मेयर हेमलता नेगी व पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने दूसरे दिन भी किया आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा

 
कोटद्वार । आपदा के दूसरे दिन गुरुवार को भी मेयर हेमलता नेगी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने क्षेत्र के आपदाग्रस्त क्षेत्रों कौड़िया,भूमि कटाव प्रभावित क्षेत्र नंदपुर, मोटाढ़ाक और उत्तरी झंडीचौड़ का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नगर निगम को प्रभावित क्षेत्रों से मलबा हटाने के निर्देश दिए। कौड़िया क्षेत्र में लगभग दो सौ घरों में मलवा भरने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है। वहां पर मजदूरों से मलवा हटाने का काम जारी है। लेकिन घरों के अंदर पड़ा मलबा अभी भी साफ नहीं हो पाया है। इस पर मेयर एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ने नगर आयुक्त को अतिरिक्त मजदूरों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उत्तरी झंडीचौड में लोगों की करीब आठ से बारह बीघा जमीन बरसात की वजह से बह गई है। जिसके लिए पूर्व मंत्री ने मौके पर ही जिलाधिकारी पौड़ी और उप जिलाधिकारी कोटद्वार को समस्या का समाधान करने और प्रभावितों को मुआवजा दिलवाने की व्यवस्था करवाने की मांग की ।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments