Thursday, May 9, 2024
Homeउत्तराखण्डबदरीनाथ धाम में 26 सितम्बर को होगा मातामूर्ति उत्सव

बदरीनाथ धाम में 26 सितम्बर को होगा मातामूर्ति उत्सव

गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ धाम में इस यात्रा वर्ष में मातामूर्ति उत्सव मंगलवार 26 सितम्बर को आयोजित होगा। धार्मिक  परंपरानुसार  मंगलवार को प्रातः 10 बजे  भगवान बदरीविशाल स्वरूप श्री उद्धव जी देव डोली में बैठकर श्री बदरीनाथ भगवान की माता मूर्ति देवी को मिलने जायेंगे तथा तपस्यारत बदरीनाथ भगवान की कुशल क्षेम बतायेंगे।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि  भाद्रपद बामन द्वादशी के अवसर पर आयोजित माता मूर्ति उत्सव से पहले माणा गांव से भगवान बदरीविशाल के क्षेत्रपाल रक्षक श्री घंटाकर्ण जी महाराज 25 सितम्बर शाम को बदरीनाथ मंदिर पहुंचकर श्री बदरीनाथ भगवान को मातामूर्ति आने का न्यौता देंगे। 26 सितम्बर  पूर्वाह्न 10 बजे बाल भोग के पश्चात श्री उद्धव जी की डोली सहित रावल, धर्माधिकारी-वेदपाठी  तथा मंदिर समिति के पदाधिकारी, अधिकारी, कर्मचारी, तीर्थ पुरोहित, व्यापार सभा, दस्तूरधारी, साधु, संत सहित पुलिस प्रशासन, आईटीबीपी के प्रतिनिधि माता मूर्ति पहुंचेगे।

रास्ते में पर्यटक ग्राम माणा की महिलायें उद्धव जी को जौ की हरियाली भेंट करेंगी। मातामूर्ति में श्री उद्धव जी मातामूर्ति जी को मिलेंगे तथा कुशलक्षेम बतायेंगे। अभिषेक, पूजा-अर्चना तथा दिन का भोग मातामूर्ति मंदिर में आयोजित होगा। मेले के दौरान तीन बजे  दिन तक श्री बदरीनाथ मंदिर बंद रहेगा। अपराह्न तीन बजे से पूर्व उद्धव जी की डोली में बैठकर श्री बदरीनाथ धाम को वापस आ जायेगे तथा बदरीनाथ  मंदिर गर्भगृह में विराजमान हो जायेंगे। पुनः मंदिर में दर्शन शुरू हो जायेंगे। शायंकाल को बामणी गांव से कुबेर जी के पश्वा ( अवतारी पुरुष)  बदरीनाथ मंदिर पहुंचेगे तथा धार्मिक रस्म संपन्न होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments