आज 3 जून को लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निटी के द्वारा विश्व साइकिल दिवस (World Bicycle Day 2022) पर साइकिल रैली करके मनाया गया। क्लब के सचिव लॉयन रोहित बत्ता द्वारा बताया गया कि यह दिन इसलिए सेलिब्रेट किया जाता है ताकि लोगों को यह जानकारी मिले कि साइकिलिंग की मदद से समाज को कितना लाभ मिल सकता है। साइकिल सेहत से जुड़ी कई बीमारियों को भी दूर रखने में हमारी मदद करती है. एक हेल्दी समाज के निर्माण में साइकिल एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. इसके साथ ही लायन्स क्लब के मेंबर्स द्वारा बुद्धा पार्क में सफ़ाई अभियान भी चलाया गया और लोगों से उसे साफ रखने की अपील की गईं। इस मौके पर लायंस क्लब के सचिव लॉयन रोहित बत्ता, ट्रेजरर लॉयन राजीव मैनी, लॉयन एस के खट्टर, लॉयन प्रशांत रस्तोगी, लॉयन डाoआशीष अग्रवाल, लॉयन अमित जैन, लॉयन अवधेश चमोली, लॉयन एडवोकेट आशीषअग्रवाल, लॉयन रोबिन सिंह, लॉयन हुकम सिंह नेगी, लॉयन ब्रिजेश, लॉयन मनीष लूथरा, लॉयन हितेश गोयल, लॉयन पुनीत कंसल, राज रस्तोगी आदि मौजूद रहे।