कोटद्वार और आसपास नशे की लगातार बढ़ती प्रवृति की रोकथाम को लेकर लायंस क्लब डायनेमिक कोटद्वार ने कल एक हेल्पलाइन नंबर 9410979822 जारी किया है। लायंस क्लब डायनेमिक कोटद्वार के अध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने बताया कि इस फोन नंबर की मदद से कोई भी व्यक्ति नशा छोड़ने सम्बंधित कोई भी जानकारी ले सकता है साथ ही किसी को मनोवैज्ञानिक मदद या परामर्श भी इस नंबर मिल पाएगा। किसी को नशामुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करना, नशे के दूरगामी परिणामों और उसके दुष्प्रभावों को बताते हुए उनकी नशे की लत को छोड़ने के लिए इस नंबर पर जानकारी ली जा सकती है। इस इस दौरान क्लब के सचिव डॉ. अनिल मोहन, डॉ. चंद्रकांता और परविंदर गुसाई उपस्थित रहे।