Saturday, July 27, 2024
Homeउत्तराखण्डखेलों के महत्व विषय पर आयोजित हुआ व्याख्यान

खेलों के महत्व विषय पर आयोजित हुआ व्याख्यान

 
कोटद्वार । हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद की जयंती के रूप में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग में बैडमिंटन प्रतियोगिता एवं खेलों के महत्व पर व्याख्यान के रूप में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो जानकी पवार ने किया । अपने उदबोधन में प्राचार्य प्रोo जानकी पवार ने मेजर ध्यानचंद के खेलों के प्रति एवं सेवा के रूप में समर्पण की भावना को छात्र-छात्राओं को समझाया एवं खेलों के महत्व एवं अपने दिनचर्या में खेलों को सम्मिलित होने की सीख दी। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग प्रभारी डॉ अजीत सिंह ने खिलाड़ियों को मेहनत करके लक्ष्य की प्राप्ति का मूल मंत्र बताया ।
क्रीड़ा अधिकारी शारीरिक शिक्षा डॉ हीरा सिंह ने खेलों की महत्ता एवं मेजर ध्यान चंद जी की जीवन परिचय पर व्याख्यान दिया। क्रीड़ा अधिकारी बीएड संदीप किमोठी ने खेल नियम एवं प्रतियोगिता का संचालन किया । प्रतियोगी के छात्र वर्ग में विजेता उत्कृष्ट बीकॉम प्रथम सेमेस्टर एवं उपविजेता अमित बीएड रहे । एवम छात्रा वर्ग में विजेता कोमल काला बीजेएमसी प्रथम सेमेस्टर  एवं मनीषा बीएड प्रथम सेमेस्टर उप विजेता रही। इस अवसर पर डॉ एमडी कुशवाह , डॉ एससी बहुगुणा, डॉ जुनीश कुमार, डॉ भगत सिंह रावत, डॉ संजीव कुमार, डॉ सुरभि मिश्रा, डॉ सुषमा भट्ट थलेडी उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments