लैंसडाउन मे दहेज हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीते 9 अक्टूबर को वादी प्रेम सिंह निवासी-लैंसडाउन, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा कोतवाली लैंसडाउन में अपनी पुत्री अंकिता की दहेज हत्या के संबंध में मुकदमा मु0अ0सं0 Nil/2025, धारा 80, 103(i) BNS बनाम योगेश उर्फ आशू पंजीकृत कराया गया।चूंकि मामला राजस्व क्षेत्र से संबंधित था, अतः उक्त अभियोग को राजस्व चौकी पट्टी तल्ला बदलपुर को भेजा गया। वादी उपरोक्त के शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर राजस्व चौकी पट्टी तल्ला बदलपुर में अपराध क्रमांक 01/2025 दर्ज किया गया। बाद वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार, उक्त प्रकरण को राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस में स्थानांतरित कर दिया गया, तथा विवेचना को क्षेत्राधिकारी कोटद्वार को सुपुर्द किया गया। विवेचना के दौरान नामजद अभियुक्त योगेश उर्फ आशू की गिरफ्तारी हेतु धारा 55 BNSS के अंतर्गत नोटिस निर्गत किया गया था, किन्तु अभियुक्त लगातार गिरफ्तारी से बचने का प्रयास कर रहा था।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा महिला सुरक्षा एवं दहेज उत्पीड़न जैसे अपराधों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए, जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार, विवेचनाधिकारी/क्षेत्राधिकारी कोटद्वार के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लैंसडाउन के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण, सूचना तंत्र एवं निरंतर निगरानी के माध्यम से अभियुक्त की गतिविधियों पर पैनी नज़र रखी गई। टीम के सतत प्रयासों, कुशल रणनीति एवं त्वरित कार्रवाई के परिणामस्वरूप, उक्त दहेज हत्या मामले में नामजद अभियुक्त योगेश उर्फ आशू को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

पंजीकृत अभियोग

मु0अ0स0 01/2025 धारा 80 (2) BNS

नाम पता अभियुक्त

योगेश उर्फ आशू (उम्र 36 वर्ष) पुत्र स्व0 श्री नेत्र सिंह, निवासी- ग्राम ल्वीठा पट्टी तल्ला बदलपुर पोस्ट व तहसील, लैन्सडाउन

पुलिस टीम

1. वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमित कुमार

2. हे0कानि0 200 नापु0 राकेश चौहान

3. कानि0 383 नापु0 बद्रीलाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *