Friday, May 3, 2024
Homeउत्तराखण्डदेहरादून : लांघा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जाखन में हुआ भू- धंसाव, राहत एवं...

देहरादून : लांघा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जाखन में हुआ भू- धंसाव, राहत एवं बचाव कार्य में जुटी SDRF

देहरादून : जनपद देहरादून के लांघा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जाखन में हुआ भू- धंसाव, SDRF जूटी राहत एवं बचाव कार्य में। आज 16 अगस्त 2023 को पुलिस चौकी डाकपत्थर द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि लांघा से लगभग 05 किमी आगे जाखन गांव में एक मकान ध्वस्त हो गया है, जहाँ रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यक्ता है। उक्त सूचना पर कमांडेंट SDRF मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार पोस्ट डाकपत्थर से HC सुरेश तोमर के नेतृत्व में SDRF टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। उक्त घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF टीम द्वारा देखा गया कि गांव में भू धंसाव हो रहा है जिससे लगभग 15 मकान प्रभावित हुए है, जिनमे से 5-6 मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए है।हालांकि दिन का समय होने से गांव के सभी लोग समय से बाहर निकल गए थे।जिससे किसी प्रकार की जनहानि नही हुई। SDRF टीम व स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है, गांववासियों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है। SDRF टीम मौके पर कड़ी नजर बनाये हुए है।

 SDRF टीम

  1. ASI सुरेश तोमर
  2. आरक्षी विक्रम सिंह
  3. आरक्षी अमीचंद
  4. आरक्षी संदीप सिंह
  5. आरक्षी सुभाष
  6. आरक्षी चालक विकेश
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments