Friday, May 17, 2024
Homeउत्तराखण्डकोटद्वार : पेयजल समस्या को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन, पिछले कई...

कोटद्वार : पेयजल समस्या को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन, पिछले कई माह से शिकायत के बाद भी नहीं मिला पानी

कोटद्वार : नगर में पेयजल किल्लत से परेशान गिवईंस्रोत की महिलाओं ने तहसील में जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने उपजिलाधिकारी से पेयजल समस्या का समाधान कराने की मांग की। कल गिवईंस्रोत की महिलाएं कोटद्वार तहसील पहुंची। जहा उन्होंने नारेबाजी के साथ जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस अवसर पर महिलाओं ने जल संस्थान पर उन्हें पेयजल उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया। कहा कि पिछले छह महीने से उनके घरों में पानी नहीं आ रहा है। वे अन्य मोहल्लों से पीने का पानी ढो रहे हैं। यही नहीं कपड़े धोने और नहाने के लिए खोह नदी में जा रहे हैं। जिसके कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विभाग उनसे लगातार बिल ले रहा है, लेकिन उन्हें पानी उपलब्ध नहीं करा रहा है। कई बार संबंधित अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। विभाग अन्य मोहल्लों में टैंकर भेज रहा है, लेकिन उनके यहां टैंकर नहीं आ रहा है। उन्होंने उपजिलाधिकारी को अपनी समस्या बताते हुए पेयजल की उचित व्यवस्था कराने की मांग की। चेताया कि शीघ्र उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे वार्ड के सभी लोगों के साथ जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता का घेराव करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments