मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज कोटद्वार पहुंचे जहा रोड शो के दौरान हजारों की संख्या में समर्थकों ने उनका स्वागत किया। लेकिन इस दौरान पुलिस का ट्रेफिक मैनेजमेंट पूरी तरह फेल दिखा। दरअसल सीएम धामी को आज मॉडल मांटेसरी स्कूल परिसर में हुए लाभार्थी सम्मान समारोह कार्यक्रम में 43 लाभार्थियों को लाभार्थी चेक वितरित करने थे जिसके लिए पूरा प्रशासन और भाजपा कार्यकर्ता दो दिन से तैयारियों में लगे थे। लेकिन इस पूरे कार्यक्रम के दौरान कई जगह देर तक वाहन खड़े रखे गए जिन्हे आगे जाने का आदेश नही था। कार्यक्रम की व्यवस्था और सुरक्षा की दृष्टि से ये जरूरी भी था। लेकिन पुलिस ने दो दिन से ट्रेफिक डायवर्जन को लेकर कोई प्रेस नोट या सार्वजनिक सूचना नहीं जारी की थी, जिससे आम जनता को घर से निकलने से पहले पता चल पाता की किन मार्गों पर आज आवाजाही बंद रहेगी। जिस कारण कई राज्यों से छुट्टी के दिन सिद्धबली मंदिर आने वाले श्रद्धालु, बच्चे और बुजुर्गों को काफी देर तक परेशानी झेलनी पड़ी। और ऐसा ही हाल कई अन्य मार्गों पर देखने को मिला। एक तरफ आगामी चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिन रात कार्य कर रहे है वही कोटद्वार में पुलिस द्वारा ट्रेफिक व्यवस्था को ठीक से न संभाल पाना बड़ी नाकामी दिखाई दी।