कोटद्वार में घर से गायब हुई नाबालिग को पुलिस ने तलाश कर घरवालों के सुपुर्द किया

0
77

कल देर रात कोतवाली कोटद्वार में पूनम पत्नी सुशील कुमार निवासी गिवाई स्रोत नई बस्ती कोटद्वार ने फोन के माध्यम से सूचना दी कि उनकी नाबालिक पुत्री घर से बिताये कहीं चली गयी है, काफी ढ़ूँढ खोज करने के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है। बताया कि बालिका बोल नही सकती और मानसिक रूप से अस्वस्थ है। उक्त सूचना पर थाना कार्यालय में नियुक्त कर्मियों द्वारा तत्काल उक्त बालिका की तलाश हेतु रात्रि ड्यूटी पर नियुक्त कर्मियों को सूचना दी गयी। तत्पश्चात कोड़िया बैरियर पर नियुक्त कर्मियों द्वारा सूचना प्राप्त होने पर गहनता से चैकिंग की गयी तो उक्त बालिका, जो कौड़िया से नजीबाबाद जा रही थी को कौड़िया बैरियर पर सकुशल बरामद कर उक्त नाबालिक के माता पिता के सुपुर्द किया गया।

Previous articleकोटद्वार में आर.टी.आई के नाम पर ब्लैकमेलिंग करने और जान से मारने की धमकी देने वाले के खिलाफ थाने पहुंची शिकायत
Next articleहरिद्वार में पत्नी ने पति पर लगाया दोस्तों से रेप कराने का आरोप, वीडियो बनाकर कोर्ट और समाज में साबित करना चाहता था चरित्रहीन। मुकदमा दर्ज, जांच शुरू