राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में आज सोमवार को पत्रकारिता एवं जनसंपर्क विभाग BJMC विभागीय परिषद का गठन किया गया। यह आयोजन विभागीय गतिविधियों में छात्रों की भागीदारी बढ़ाने और उनमें नेतृत्व क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम का संचालन BJMC विभाग की प्रभारी प्रो. डॉ. प्रीति रानी के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ।
परिषद के गठन के लिए छात्र-छात्राओं ने मताधिकार का प्रयोग करते हुए पदाधिकारियों का चयन किया। इस परिषद में अध्यक्ष के रूप में तनुजा केस्टवाल (बीजेएमसी पंचम सेमेस्टर), उपाध्यक्ष के रूप में नितिन देवरानी (बीजेएमसी तृतीय सेमेस्टर), सचिव के रूप में मानसी गौड़ (बीजेएमसी पंचम सेमेस्टर), सहसचिव के रूप में अंशिका बुड़ाकोटी (बीजेएमसी प्रथम सेमेस्टर) तथा कोषाध्यक्ष के रूप में मोनार्क मेंदोला (बीजेएमसी प्रथम सेमेस्टर) का चयन किया गया।
सभी नवगठित पदाधिकारियों को उपस्थित शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा हार्दिक शुभकामनाएँ दी गईं। इस अवसर पर विभाग प्रभारी प्रो. प्रीति रानी ने अपने संबोधन में कहा कि विभागीय परिषद विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सार्थक पहल है।
यह परिषद विद्यार्थियों को नेतृत्व, टीम वर्क और संगठनात्मक कौशल विकसित करने का अवसर प्रदान करती है। चक्रधर कंडवाल ने कहा कि इस मंच के माध्यम से छात्र-छात्राएँ न केवल अपनी शैक्षणिक दक्षता को बढ़ाएँगे, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व, संवाद कौशल और आत्मविश्वास जैसी मानवीय गुणों को भी विकसित करेंगे।
अरविंद दुदपुड़ी ने कहा कि परिषद की गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थी समाचार लेखन, रिपोर्टिंग, फोटोग्राफी, आयोजन प्रबंधन और जनसंपर्क जैसे व्यावहारिक पहलुओं का अनुभव प्राप्त करेंगे, जो भविष्य में मीडिया क्षेत्र में उनके करियर को दिशा प्रदान करेगा। कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ।
सभी विद्यार्थियों ने नवगठित परिषद के पदाधिकारियों को बधाई दी और परिषद के माध्यम से होने वाली आगामी गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने का संकल्प व्यक्त किया।