कोटद्वार के काशीरामपुर तल्ला में दूसरे समुदाय को जमीन बेचने पर हुई आपत्ति, कार्यवाही न होने पर हिंदू परिवार के लोग घर बेचने पर होंगे मजबूर। तहसील प्रशासन ने भेजी जांच टीम

0
169
Google search engine

कोटद्वार के काशीरामपुर तल्ला में गैर हिंदुओं को जमीन बेचने पर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई है। जिसको लेकर कल सोहन सिंह नेगी ने एसडीएम कोटद्वार को लिखित शिकायत भी की है। बताया की काशीरामपुर तल्ला निवासी बिंजलवाण परिवार द्वारा जिस प्रॉपर्टी डीलर को जमीन बेचने के लिए दी है वो प्लॉटिंग करके सारी जमीन दूसरे समुदाय के लोगों को बेच रहा है। जबकि मोहल्ले वालों का कहना है की पहले ही लकड़ी पड़ाव के लोग चोरी, लड़ाई झगड़े, नशा और मर्डर जैसे कई अपराध कर चुके है ऐसे में अब दूसरे समुदाय के लोगों को हिंदुओं के बीच में बसाने से शांति व्यवस्था खराब हो सकती है। सोहन सिंह नेगी ने ये भी बताया की तीन साल पहले उनकी माता जी के गले से सोने की चैन खींचकर ले जाते समय उन्हें चोट भी लग गई थी ये चोरी भी नजर हसन नाम के व्यक्ति द्वारा की गई थी। बताया की कोटद्वार कोतवाली में दर्ज ज्यादातर मुकदमे लकड़ी पड़ाव और स्टेडियम रोड निवासियों के है और यही सब देखते हुए दूसरे समुदाय के लोगों को वहा बसाए जाने पर आपत्ति की जा रही है। साथ ही कहा की प्रशासन के द्वारा रोके जाने पर भी यदि ये प्लॉटिंग जारी रही तो काशीरामपुर में बसे हिंदू परिवारों को अपना घर बेचने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। फिलहाल इस मामले में लिखित शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की जा रही है। मामले की जांच करने कल शाम तहसील प्रशासन की टीम भी मौके पर गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here