दुगड्डा में चूनाधारा के समीप कार चालक की लापरवाही के कारण एक महिला स्कूटी समेत नदी में जा गिरी। बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार महिला सतपुली जा रही थी, उसी दौरान रास्ते में सड़क किनारे खड़ी कार के चालक ने अचानक कार का गेट खोल दिया जिसके कारण हादसा हो गया। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुगड्डा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रद्युमन नेगी ने बताया कि हरिद्वार के बहादराबाद निवासी नेहा सागर (28) पत्नी हरदीप सिंह हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली में स्टाफ नर्स के रूप से तैनात हैं। रविवार को वह अपनी स्कूटी से सतपुली जा रही थी। इस दौरान दुगड्डा में चूनाधारा के निकट सड़क पर खड़ी एक कार का चालक ने गेट खोल दिया।जिसके बाद नेहा की स्कूटी कार से टकरा गई और वह स्कूटी समेत नीचे खोह नदी में कूडा डंपिंग जोन में जा गिरीं। गनीमत रही कि नेहा ने हेलमेट पहना था, इस कारण उनकी जान बच गई, लेकिन ऊपर से गिरने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।
हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने नेहा को खाई से निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा पहुंचाया। चिकित्सकों के अनुसार, महिला के दायें पैर में 12 टांके आए हैं। वहीं, उनका बायां हाथ भी फ्रैक्चर हो गया। नेहा के कहने पर उन्हें हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली में रेफर कर दिया गया। उधर, चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले में अभी घायल महिला की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।