कोटद्वार में आज शाम एक व्यक्ति को तीन अज्ञात बदमाशो द्वारा घर के बाहर खुकरी से मारने का प्रयास किया गया। घटना देवी रोड खुशी होटल के निकट की है जहा गौरव भाटिया (बंटी) को आज रात लगभग 8 बजे तीन अज्ञात बदमाशो द्वारा घर के निकट खुकरी से मारने का प्रयास किया गया। गौरव भाटिया ने बताया की रात्रि लगभग 8 बजे वो अपने घर के बाहर खड़े थे,
इस दौरान एक स्कूटी और एक बाइक पर सवार तीन बदमाशो द्वारा उन्हें घेर लिया गया और खुकरी निकालकर वो उन्हें मारने ही वाले थे की खुकरी देखकर उन्होंने तुरंत अपने कर्मचारी को आवाज लगाई जो गली से थोड़ा आगे मोड़ पर था। मनोज भागते हुए वहा पहुंचा जिसे देखकर तीनों बदमाश भाग गए।
जिसकी सूचना उसी समय कोटद्वार कोतवाली को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची जहा उपनिरीक्षक विनोद कुमार द्वारा मामले की जांच करते हुए पूछताछ की जा रही है साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे है। फिलहाल इस घटना से आसपास के लोगों में दहशत का माहोल है।