कोटद्वार नगर के सनेह क्षेत्र में कुंभीचौड़ निवासी एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटका मिला। बताया जा रहा है कि युवक सेना में नौकरी नहीं लगने के कारण परेशान था। पुलिस ने पोस्टर्माटम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
मामले के कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि रावत कॉलोनी कुंभीचौड़ निवासी पुनीत रावत (23) पुत्र भगवान सिंह रावत कुछ दिन पूर्व वृंदावन यूपी में सेना की नर्सिंग असिस्टेंट की भर्ती में गया था लेकिन वह सफल नहीं हो पाया। इसके बाद से वह डिप्रेशन में था। और इसी के चलते पुनीत ने पंखे से लटककर जान दे दी।