कोटद्वार नगर निगम के सफाई कर्मियों की हड़ताल कल से हो सकती है खत्म। एसडीएम, नगर आयुक्त और सफाई कर्मियों से जुड़े संगठनों की हुई बैठक

0
80

पौड़ी जनपद के नगर निगम कोटद्वार में पिछले कुछ दिनों से सफाई कर्मचारियों की चल रही हड़ताल को मंगलवार दोपहर नगर आयुक्त कर्मचारी संगठनों और उपजिलाधिकारी के साथ हुई बैठक में सकारात्मक परिणाम निकला है। जहां सफाई कर्मचारियों ने स्वच्छता समिति के मुताबिक काम में वापसी के संकेत दिए वहीं कुछ कर्मचारी पुरानी व्यवस्था लागू करने पर अड़े हुए हैं। सफाई कर्मचारियों के प्रांतीय संगठन के उपाध्यक्ष ने कोटद्वार पहुंच कर सफाई कर्मचारियों से बातचीत करने के बाद नगर निगम प्रशासन से वार्तालाप कर कर्मचारियों की बात नहीं माने जाने पर हड़ताल जारी रखने की बात कही है, वहीं स्थानीय संगठनों के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी, नगर आयुक्त और सामाजिक संगठनों से वार्ता के बाद हड़ताल वापिस लेने के संकेत दिए हैं।

Previous articleकोटद्वार पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब के साथ महिला को किया गिरफ्तार
Next articleकोटद्वार में तीन बच्चों की मौत के मामले में परिजनों ने जताई अपहरण कर हत्या की आशंका, दी तहरीर। जांच के जुटी पुलिस