कोटद्वार में दो दिन से गायब है तीन बच्चे, मोबाइल नंबर भी आ रहा बंद। परिजनों की तहरीर के बाद जांच में जुटी पुलिस

0
122

कोटद्वार नगर के गोविंद नगर से सिद्धबली मंदिर के लिए स्कूटी से गए तीन बच्चे पिछले दो दिन से गायब हैं। जिसके बाद परिजनों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस बच्चो की तलाश में जुटी है। वीरेंद्र सिंह निवासी गोविंद नगर द्वारा तीन बच्चों के गायब होने की तहरीर पुलिस को दी है जिसमे उन्होंने बताया की आर्यन पुत्र वीरेंद्र सिंह उम्र 16 वर्ष, मनु पुत्र संजीव छेत्री उम्र 13 वर्ष और रौनक पुत्र कृष्ण कुमार उम्र 13 वर्ष ये तीनों ही गोविंद नगर के निवासी है और दो दिन पूर्व शुक्रवार को सुबह घर से सिद्धबली मंदिर जाने की बात कहकर घर से निकले थे जो अब तक वापस नहीं आए। इनमे से एक के पास मोबाइल फोन भी है जो बंद आ रहा है। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर बच्चो की आखरी लोकेशन सिद्धबली मंदिर बताई है इसके साथ ही एसडीआरएफ पुलिस फोर्स नदी में भी बच्चों की तलाश कर रही है।

Previous articleकोटद्वार में बच्चे का हुआ अपहरण। घर वापस पहुंचकर सुनाई अपहरण की पूरी कहानी
Next articleदुगड्डा के निकट गुलदार ने फिर किया हमला। घायल को उपचार के लिए कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में कराया भर्ती