कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने गैस एजेंसी और पेट्रोल पंप संचालकों को किया निर्देशित। बिना ID देखे हॉकर को न दें घर में प्रवेश। घटतोली और दुर्व्यवहार पर भी शख्त कार्यवाही

0
205
Google search engine

कोटद्वार में पूर्ति निरीक्षक और बाट-माप विभाग की लगातार लापरवाही के कारण गैस एजेंसी संचालकों और हॉकरो द्वारा सिलेंडर में घटतोली करने और ग्राहकों से दुर्व्यवहार करने की शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही है। आज भी कोटद्वार गैस एजेंसी GMVN द्वारा कालाबड़ में सप्लाई देते समय एक ग्राहक ने गैस की कालाबाजारी के आरोप लगाए, साथ ही पुलिस से शिकायत भी की। हालाकि बाद में मामला बिना बुकिंग के गैस लेने का निकला, कोटद्वार गैस एजेंसी के मैनेजर कैलाश अधिकारी ने बताया की महिला द्वारा बिना बुकिंग के गैस मांगी गई थी और बुकिंग कराए बिना गैस न देने पर इस तरह के आरोप लगाए गए। वही इस तरह के मामलों को लेकर अब कोतवाली पुलिस शख्त हो गई है। कोटद्वार कोतवाल मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया की ग्राहकों की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए हमारे द्वारा गैस एजेंसी और पेट्रोल पंप के सभी कर्मचारियों का सत्यापन देखा जा रहा है और कानूनी कार्यवाही भी की जा रही है श्रीवास्तव ने बताया की कई बार घरों में महिलाएं, बच्चे या बुजुर्ग अकेले रहते है ऐसे में गैस सिलेंडर ले जाने वाले हॉकरो की जानकारी होना आवश्यक है। कोतवाल मणि भूषण श्रीवास्तव ने आम जनता से अपील की है किसी भी हॉकर को घर के प्रवेश कराने से पहले या कोई भी जानकारी साझा करने से पहले संबंधित गैस एजेंसी का पहचान पत्र जरूर देखें और थोड़ा भी संदेह होने पर गैस एजेंसी या पुलिस से संपर्क करें। ऐसे में Kotdwar News द्वारा भी आपसे अपील की जाती है की गैस सिलेंडर तोलकर ही लें और किसी भी समस्या पर संबंधित गैस कंपनी के सेल्स ऑफिसर, स्थानीय पूर्ति निरीक्षक, बाट माप विभाग को लिखित शिकायत जरूर करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here