कोटद्वार में नशे के सौदागर बंटी और उमेश गिरफ्तार, साढ़े चार लाख कीमत की स्मैक भी बरामद

0
231
Google search engine

कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान नशा तस्कर बन्टी चन्द्रा और उमेश रावत को 40.10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ कोटद्वार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। जिसकी कीमत लगभग सीधे चार लाख रुपए है। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि वह स्मैक को बरेली से कम दामों में लाकर कोटद्वार के आस-पास युवाओं को अधिक दाम पर बेचने का कमा करता है। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 

नाम पता अभियुक्त

1. बन्टी चन्द्रा (उम्र- 26 वर्ष) पुत्र सोनू चन्द्रा, निवासी-झूला बस्ती, नियर- समशानघाट, थाना-कोटद्वार, जिला पौडी गढवाल।

2. उमेश रावत (उर्म- 26 वर्ष) पुत्र धीरज सिंह रावत, नि0-ग्रास्टन गंज, थाना कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल।

 

बरामद माल का विवरण

1. बन्टी चन्द्रा -कुल 34.70 ग्राम अवैध स्मैक

2. उमेश रावत- कुल 05.40 ग्राम अवैध स्मैक

घटना में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट डिजायर न0-UK-15B 1723

 

आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0-102 /22, धारा- 8/21 NDPS ACT

2. मु0अ0सं0-211/2023, धारा-8/21/60 NDPS ACT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here