कोटद्वार में आज प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया संस्था द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। इस दौरान संस्था के डायरेक्टर अमित सैमुअल और जनरल सेक्रेटरी डेजी सैमुअल ने बताया की हर साल 24 जनवरी का दिन भारत में राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करके समाज में उन्हें विकास के लिए समान अवसर के साथ सम्मान दिलाने का मकसद होता है। भारत में जैंडर को लेकर भेदभाव नई बात नहीं है, बल्कि सदियों से चली आ रही है।24 जनवरी 1966 को इंदिरा गांधी ने पहली महिला प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी इसलिए 24 जनवरी को भारत में राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने की शुरुआत साल 2008 में महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से की गई थी क्योंकि भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा था कि एक महिला देश की प्रधानमंत्री बन गई थी, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक क्रांतिकारी बदलाव था। इस दौरान प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया संस्था में निशुल्क शिक्षा लेने वाली छात्राएं और संस्था के स्टाफ से चंदा मैसी, मीनाक्षी कश्यप, तमन्ना, सुशीला और तुलसी आदि मौजूद रही।