कोटद्वार की बेटी अनुराधा ने तीरंदाजी में किया प्रदेश का नाम रोशन

0
212
Google search engine

कोटद्वार में 11वीं कक्षा की छात्रा अनुराधा भारद्वाज ने उत्तराखण्ड तीरंदाजी संघ द्वारा 02 से 05 जनवरी 2024 तक देहरादून में आयोजित प्रतियोगिता को जीतकर क्षेत्र व राज्य का नाम रौशन किया है। जिसको लेकर विद्यालय प्रबंधन ने छात्रा को सम्मानित किया।

प्रथम उत्तराखण्ड तीरंदाजी लीग में भारत के शीर्ष कंपाउंड खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में कुल 10 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें 04 अर्जुन अवार्ड से सम्मानित खिलाड़ी अभिषेक वर्मा दिल्ली से, रजत चौहान राजस्थान से, महाराष्ट्र से अदिति कोपिचंन एवं औजस हैं। इस इवेंट में टिहरी रेडर टीम से औजस (अर्जुन अवार्डी), कुशल दलाल (अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी) व अनुराधा भारद्वाज (राष्ट्रीय खिलाड़ी) ने प्रतियोगिता में टीम के रूप में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता को जीतने पर टीम को एक लाख रूपये की धनराशि, ट्राॅफी तथा गोल्ड मेडल प्रदान किये गये। अनुराधा भारद्वाज के प्रतियोगिता को जीतने पर परिवार, स्कूल प्रबंधन एवं क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। क्षेत्रवासियो ने अनुराधा की माता श्रीमती अंजू भारद्वाज को बधाई एवं मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। अब अनुराधा अगले टूर्नामेंट के लिए रायपुर जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here