हालही में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी द्वारा DM और SSP सहित अन्य अधिकारियों संग कोटद्वार की समस्याओं को लेकर की गई मीटिंग के बाद DM पौड़ी स्वाति एस. भदौरिया द्वारा कोटद्वार नगर क्षेत्र में एडीबी सहायतित पाइपलाइन परियोजना के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों के विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया गया था।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा परियोजना के कार्यो/ सड़कों के खुदने से नगरवासियों को हो रही परेशानियों का संज्ञान लिया गया और मौके पर ही कार्यदायी संस्था को सड़कों को पूर्व स्थिति में लाने के सख्त निर्देश दिए गए थे।
जिसका सकारात्मक प्रभाव अब दिखाई भी देने लगा है। निर्माणदायी संस्था द्वारा खोदी गई कुल लगभग 85 किमी सड़क में से लगभग 25 किलोमीटर भाग का मरम्मत कार्य पूरा कर लिया है। इसके अलावा वार्ड संख्या 17, 18, 19, 20, 23 तथा 26 में सड़को के सीसी मरम्मत कार्य गतिमान है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार शेष भाग में भी कार्यों को तेज गति से जारी रखा गया है, ताकि निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी सड़कों को पूर्ववत स्थिति में लाया जा सके।