कोटद्वार में “वूमेंस ऑफ वंडर” प्रोग्राम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाएं सम्मानित

कोटद्वार में कल वूमेंस ऑफ वंडर संस्था द्वारा अनामिका वेडिंग पॉइंट किशनपुर में एक भव्य कार्यक्रम को आयोजित किया गया। जिसमें समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 21 महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में अतिथि रहे मयंक प्रकाश कोठारी भारतीय, अनीता आर्य, अभिलाषा भारद्वाज, अवनीश अग्निहोत्री, राकेश ध्यानी, सुनील नेगी, दीपक कुकरेती, रेखा नेगी और कविता रावत उपस्थित रहे।इस अवसर पर वंडर ऑफ वूमेन संस्था के अध्यक्ष प्रियांशु भट्ट ने अपने जन्मदिन पर कार्यक्रम का आयोजन कर कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में महिलाओं के योगदान की सराहना की। इस कार्यक्रम के दौरान इंदु नौटियाल, मधुबाला नैथानी, चंद्र योगिता, रुचि नेगी, साधना अग्रवाल, करिश्मा रावत, पुष्पा केस्टवाल, कविता रावत, कविता मालासी, सावित्री रावत, प्रणिता कंडवाल, दिव्यांशी भंडारी, शशि रावत , शांति गोसाई, तान्या रावत, शीतल बहुखंडी, प्रियंका नेगी, पूनम कुकरेती, कुमारी आकांक्षा, रेखा और प्रीति को उनके क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं कार्यक्रम का संचालक कृष्ण कुकरेती और आकांक्षा अधिकारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *