कोटद्वार में विधायक ऋतु खंडूड़ी के खिलाफ जनाक्रोश। “विधायक सो रही है जनता रो रही है” कहकर लगाए नारे। पुल निर्माण, मेडिकल कॉलेज और लालढांग रोड न बनने के चलते हजारों लोगों किया प्रदर्शन

0
182
Google search engine

कोटद्वार में जनता ने स्थानीय विधायक और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के खिलाफ एक बार फिर आक्रोश व्यक्त किया है। लालढंग चिलरखाल मोटर मार्ग और क्षतिग्रस्त मालन पुल का निर्माण न होने से लोगों में लगातार आक्रोश है। इस के चलते पूर्व सैनिक संघर्ष समिति सहित कई अन्य संगठनों द्वारा और हजारों की संख्या में स्थानीय लोगो द्वारा कल प्रदर्शन किया गया और विधायक ऋतु खंडूड़ी के खिलाफ नारेबाजी की। दरअसल कुछ महीने पहले बारिश के दौरान मालन पुल अचानक भरभराकर टूट गया था, जिसके चलते यहां आवागमन ठप है। इतना ही नहीं कोटद्वार में अन्य कोई विकास कार्य न होने से भी लोगों के विधायक ऋतु खंडूड़ी के खिलाफ आक्रोश है। स्थानीय जनता का कहना है ऋतु खंडूड़ी उत्तराखंड की एक मात्र ऐसी विधायक है जो न तो अपनी विधानसभा की जनता को समय देती है न विकास कार्य करती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पूरे राज्य में विकास कार्य किए जा रहे है लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी अपनी जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्या सुनकर मुख्यमंत्री तक नहीं पहुंचाती, ऐसे में जनता राज्य और केंद्र सरकार को दोष न देकर विधानसभा अध्यक्ष को ही जिम्मेदार ठहरा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here