कोटद्वार में चोर चुस्त, पुलिस सुस्त। 8 चोरियों में एक का खुलासा। कोटद्वार व भावर में लगातार जारी है चोरियों का सिलसिला

0
2154

कोटद्वार। सर्दियों के मौसम में चोर चुस्त और पुलिस सुस्त हो गई है। कोटद्वार-भाबर क्षेत्र में लगातार हो रही ताबड़तोड़ चोरियों ने पुलिस की नाक में दम करके रख दिया है। बुधवार को रेलवे स्टेशन स्थित डाकखाने में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर हजारों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया है। पुलिस के लिए इन चोरियों का खुलासा करना एक चुनौती बनता जा रहा है। 25 नवंबर और 6 दिसंबर तक कोटद्वार-भाबर क्षेत्र में 8 चोरियां हुई, जिसमें से मात्र एक वाहन चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है।

कोटद्वार-भाबर क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों को लेकर स्थानीय जनता में रोष है। 25 नवंबर को जशोधरपुर इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित दुकानों के ताले तोड़े। जिसमें झंडीचौड़ पश्चिमी निवासी राजेंद्र बलूनी की दुकान से 2 हजार रुपये की नकदी और तीस हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया था। इसी दिन चोरों ने झंडीचौड़ पूर्वी निवासी गिरीश गौड़ की दुकान के ताले तोड़े। इसके बाद फिर से जशोधरपुर इंडस्ट्रीयल एरिया में 29 नवंबर को झंडीचौड़ पूर्वी निवासी मनोज सिंह और बालागंज निवासी उदय सिंह रावत की दुकान के ताले तोड़े। इसी दिन श्रीरामपुर सिगड्डी निवासी श्रमिक के कमरे का ताला तोड़ वहां से 4 हजार रुपये की नकदी और सामान पर हाथ साफ कर दिया। उधर, जौनपुर में श्रीचंद्र बड़थ्वाल के घर पर चोरों ने ताले तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। इसके बाद 4 ‌दिसंबर को कोटद्वार के लोअर कालाबड़ निवासी विकास एलाबादी की कार घर के बाहर से चोरी हो गई। जिसे पुलिस ने 24 घंटे के अंतराल में ही दो नाबालिग चोरों समेत बरामद कर ली। सभी घटनाओं में से पुलिस मात्र वाहन चोरी की घटना का ही खुलासा कर पाई है।

वहीं बाजार चौकी से 100 मीटर की दूरी पर स्थित रेलवे स्टेशन डाकघर में चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने का मामला बुधवार सुबह प्रकाश में आया। चोरों ने वहां नए खाते खोलने के फार्मों में रखी लगभग 5 हजार रुपये की नकदी चोरी की है। बाजार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि डाकघर के उपडाकपाल रमेश चंद्र जखमोला की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों का मुकदमा दर्ज किया है। अपर पुलिस अधीक्षक हरीश वर्मा का कहना है कि शीघ्र ही चोरी की घटनाओं का खुलासा किया जाएगा। डाकघर में हुई चोरी के खुलासे को लेकर टीमें अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर चोरों की तलाश में जुटी हुई है।

Previous articleकोटद्वार में बाल मजदूरी कराने वाले होटलों पर हुई छापेमारी। श्रम विभाग व बल संरक्षण आयोग ने की छापेमारी
Next articleकोटद्वार में फेसबुक पर नाम बदलकर दोस्ती करना युवक को पड़ा भारी। लोगो ने जमकर की पिटाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here