दिल्ली-कोटद्वार रोडवेज की बसों में बेहोश कर चोरी करने वाले गिरोह के सक्रीय होने को लेकर कल पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों ने अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चंद्रमोहन सिंह को ज्ञापन दिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि दिल्ली से कोटद्वार के बीच चलने वाली रोडवेज बसों में जहर खुरानी गिरोह सक्रिय हो गये हैं, आए दिन कई यात्री इनके शिकार हो रहे हैं।
बताया कि बीते 9 नवंबर की रात दिल्ली से गोविन्द सिंह रावत निवासी ग्राम बिणंग, कोट ब्लाक, पौड़ी गढ़वाल उम्र 67 बर्ष दिल्ली से कोटद्वार के लिए चले थे जो अगले दिन सुबह कोटद्वार पहुंचे, और कोटद्वार से सतपुली जाते हुए उन्हें सतपुली के नजदीक होस आया तो उन्होंने देखा कि उनका बैग चोरी हो चुका है जिसमें 60,000 रुपए, घर की चाबी, बैंक पी एन बी की पास बुक,पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, गैस के ट्रांसफर कागजात, एक मोबाइल फोन…सब चोरी हो गया। बस का नम्बंरUK 15A-5595 है। कहा कि पूर्व सैनिक मांग करते हैं कि भविष्य में बस के ड्राइवर और कंडक्टर को भी जिम्मेदारी दी जाये जिससे इस तरह की घटनाएं रुक सकें और गोविन्द सिंह रावत की चोरी की भी जांच की जाये।