कोटद्वार में ब्लिंकिट को लेकर व्यापार मंडल ने जताई आपत्ति, प्राइवेट वाहनों का कमर्शियल इस्तेमाल होने से सरकार को नुकसान होने की बात कही

कोटद्वार में सामान डिलीवरी करने वाली कंपनी ब्लिंकिट को लेकर स्थानीय व्यापारियों ने नाराजगी जताई है। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल कोटद्वार के जिलाध्यक्ष विवेक अग्रवाल के अनुसार ब्लिंकिट का डिलीवरी स्टाफ प्राइवेट वाहनों का इस्तेमाल कमर्शियल रूप से करता है जिस कारण परिवहन विभाग, राज्य सरकार को भारी नुकसान हो रहा है। ऐसे में जल्द ही अगर इन पर कार्यवाही नहीं हुई तो स्थानीय व्यापारिक संगठनों को बड़ा कदम उठाना होगा। उन्होंने कहा कि जोमैटो द्वारा फूड प्रोडक्ट की डिलीवरी स्थानीय होटलों से लेकर ग्राहक को दी जाती है जिस कारण स्थानीय व्यापार को इस सुविधा से नुकसान नहीं है, जबकि ब्लिंकिट द्वारा सब्जी, राशन सहित सभी सामान अपने खुद के स्टोर से दिया जाता है जिस कारण कोटद्वार के सभी छोटे बड़े व्यापारियों को नुकसान हो रहा है। बताया कि वर्षों से अच्छे बुरे वक्त में कोटद्वार की जनता और व्यापारी एक दूसरे के साथ खड़े है। बताया कि व्यापार मंडल द्वारा कोटद्वार के सामाजिक और धार्मिक कार्यों में सहयोग करने के साथ ही अन्य कई तरह की सहायता की जाती है लेकिन इस तरह की कंपनियों से अब कोटद्वार ही नहीं पहाड़ तक के व्यापार को भारी नुकसान होगा क्योंकि पहाड़ी क्षेत्रों का व्यापार कोटद्वार से ही जुड़ा है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों का मानना है कि कंपनी द्वारा स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जा रहा है लेकिन रोजगार मिलने से कई गुना ज्यादा व्यापारियों को नुकसान भी हो रहा है, जिस कारण उनके आगे बड़ी समस्या खड़ी होती जा रही है। वही इस मामले में ARTO शशि दुबे ने बताया कि प्राइवेट वाहन का इस्तेमाल कॉमर्शियल रूप से करना गलत है जिसको लेकर इस तरह की कंपनियों के स्थानीय कार्यालय को जल्द ही नोटिस जारी किया जाएगा और तय सीमा के अंदर बदलाव करने को निर्देशित किया जाएगा, ऐसा न करने पर परिवहन विभाग से जुड़े नियमों के तहत कार्यवाही की जाएगी। साथ ही बताया कि शिकायत मिलने के बाद हालही में उन्होंने डोमिनोज पिज्जा के डिलीवरी वाहनों पर भी कार्यवाही की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *