कोटद्वार । इनरव्हील क्लब कोटद्वार ने सोमवार को कौङिया चेकपोस्ट पर इको ब्रिक्स की सहायता से एक बेंच का निर्माण किया । जिसका लोकार्पण पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार विभव सैनी ने किया । इस अवसर पर लतिका गोयल व सोनिया अग्रवाल ने लोगों को प्लास्टिक से नुकसान के विषय में जागरूकता लाने हेतु एक लघु नाटिका की प्रस्तुति दी । सभी सदस्यों ने पोलीथिन के स्थान पर कपड़े का थैला प्रयोग करने की शपथ ली। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष लतिका गोयल, सचिव सीमा उपाध्याय, कोषाध्यक्ष प्रभा पोखरियाल, राजकमल माहेश्वरी, सोनिया अग्रवाल व मीना उपस्थित रहे।
प्लास्टिक से नुकसान की दी जानकारी
0
10
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES