Saturday, July 27, 2024
Homeउत्तराखण्डनर- नारायण सेवा समिति द्वारा श्री बदरीनाथ धाम में श्रीमद्भागवत कथा महापुराण...

नर- नारायण सेवा समिति द्वारा श्री बदरीनाथ धाम में श्रीमद्भागवत कथा महापुराण का शुभारंभ

 
श्री बदरीनाथ धाम :  श्री बदरीनाथ धाम स्थित होटल योगा परिसर में नर- नारायण सेवा समिति रामनगर द्वारा आज शुक्रवार से श्रीमद्भागवत कथा महापुराण का शुभारंभ हो गया है श्रीमद्भागवत कथा में  श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी)  के उपाध्यक्ष किशोर सिंह पंवार मुख्य अतिथि के बतौर शामिल हुए। इस अवसर पर  नारायण सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा  बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार का स्वागत किया गया। 
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि नर- नारायण समिति द्वारा श्री बदरीनाथ धाम को 7 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। शुक्रवार को श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ करते हुए कथा व्यास  पं आचार्य शशांक भारद्वाज ने सेवा समिति के पदाधिकारियों सहित कलश यात्रा के साथ भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये तत्पश्चात बस अड्डे के समीप  एक होटल परिसर में श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत श्री गणेश तथा देवी-देवताओं के पूजा के साथ शुरू हुई। श्री मद्भागवत कथा के  परम रहस्य का बखान करते हुए कथा व्यास ने कहा कि सूत जी कहते है कि कलिकाल में श्रीमद्भागवत कथा के स्मरण से प्राणी मात्र का उद्धार हो जाता है। श्रीमद्भागवत कथा से मानव का कल्याण हो जाता है।
 कथा के पहले दिन आत्मादेव नाम के ब्राह्मण तथा उनकी पत्नी जोकि कुटिल प्रवृति की  थी संतान न होने से दु:खी  थे। सिद्ध महात्मा ने आत्म देव को पुत्र होने का वरदान दिया उनकी संतान पैदा हुई जिसका नाम धुंधकारी पड़ा वह कुमार्गी बन गया तथा उसकी अल्प मृत्यु हो गयी।ओर वह प्रेत योनि में चला गया। उसके  उद्धार के कई उपाय किये गये। जब श्रीमद्भागवत कथा महापुराण का परायण हुआ तो धुंधकारी का  उद्धार हो गया। कथा के दूसरे दिन  कथा व्यास   देव ऋषि नारद  जी द्वारा वर्णित भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति की कथा का वर्णन करेंगे। इस अवसर पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार,  बीकेटीसी सदस्य भास्कर डिमरी, होटल एऐशोसियेशन के राजेश मेहता, स्कीइंग से जुड़े अजय भट्, विकास सनवाल, नर- नारायण सेवा समिति के अध्यक्ष अभिषेक,उपाध्यक्ष पंकज बंसल,सचिव गौरव बंसल 
कोषाध्यक्ष चंद्रकांत शर्मा मंत्री अनजीत कुमार आदि शामिल थे‌।
 
 
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments