Monday, May 20, 2024
Homeउत्तराखण्डकोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बाल विकास विभाग दुगड्डा ने स्वच्छता...

कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बाल विकास विभाग दुगड्डा ने स्वच्छता और पोषण विषय पर छात्राओं को किया जागरूक

 
कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में सोमवार को आईक्यूएसी और महिला उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में बाल विकास विभाग दुगड्डा ने स्वच्छता और पोषण विषय पर छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें बाल विकास परियोजना दुगड्डा की पर्यवेक्षक संतोषी गुसाई ने छात्राओं को स्वच्छता और पोषण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जिसमें उन्हें माहवारी के दौरान सेनेटरी पैड के उचित उपयोग सहित मोटे अनाज और पौष्टिक चीजों के उपयोग के लिए प्रेरित किया गया । इसी अभियान के तहत महाविद्यालय कॉमन रूम और ग्रह विज्ञान विभाग में आपात स्थिति के दौरान छात्राओं की सहायता हेतु बाल विकास विभाग ने सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाई है । छात्राओं ने उक्त मशीन के उपयोग की बारीकियां भी सीखी और मशीन को संचालित भी किया गया । कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने भी छात्राओं को स्वच्छता और पौष्टिक आहार अपनाने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम में महिला उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ की संयोजक प्रोफेसर आशा देवी, डॉ सुरभि मिश्रा, डॉ मानसी वत्स, डॉ अरुणिमा, डॉ नीता भट्ट और डॉ सुरेखा घिल्डियाल सहित छात्राएं उपस्थित रही।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments