आईएचएमएस कोटद्वार में छात्र-छात्राओं को दी गई रोजगार परक कोर्स की जानकारी, 12वीं के छात्रों की करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन

0
148
Google search engine

कोटद्वार। इंस्‍टीट़़्यूट ऑफ हास्‍पीटेलिटी मैनजमैंट एंड साइंसेज की ओर से करयिर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्‍न सरकारी और गैरसरकारी स्‍कूलों में 12वीं की शिक्षा ले रहे छात्र-छात्राओं को उनके उज्‍ज्‍वल भविष्‍य को बनाने के लिए विभिन्‍न कोर्सों की जानाकरी दी गई। बलभद्रपुर बीईएल रोड स्थित संस्‍थान परिसर में स्‍कॉलर्स एकेडमी, जेपी इंटर कालेज और आर्यकन्‍या इंटर कालेज की छात्र- छात्राओं को करियर काउंसलिंग कार्यक्रम के तहत संस्‍थान का भ्रमण कराया गया। यहां संस्‍थान के विशेषज्ञों ने करीब 122 छात्र-छात्राओं को 12वीं कक्षा पास करने के बाद बैचलर ऑफ‍ बिजनेस मैनेजमेंट (बीबीए), बैचलर ऑफ कंप्‍यूटर एप्‍लीकेशन (बीसीए), बैचलर इन कंप्‍यूटर साइंस एंड इनफॉरमेशन टैक्‍नालॉजी (बीएससी-आईटी) कोर्स की जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि इन कोर्सों को करने के बाद छाञ विभिन्‍न स्‍वदेशी व विदेशी कंपनियों में रोजगार प्राप्‍त कर सकते हैं।इस अवसर पर संस्थान के ईडी अजयराज नेगी ने कहा कि युवाओं को 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद आगे रोजगार करने के‍ लिए कोर्स की जानकारी नहीं होती है। ऐसे में वे जानकारी के आभाव में नौकरी के लिए भटकते रहते हैं। युवाओं को उनके भविष्‍य के लिए संस्‍थान की ओर से उन्‍हें करियर काउंसलिंग कार्यक्रम के माध्‍यम से रोजगार परक कोर्स की जाकारी दी जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here