कोटद्वार के गब्बर सिंह कैंप कौड़िया में गढ़वाल राइफल्स में तैनात 26 वर्षीय जवान लोकेंद्र प्रताप की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। करीब एक महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी। जिस घर में नई नई खुशियों की गूंज थी, वहां अब अचानक मातम का सन्नाटा पसर गया है। लोकेंद्र प्रताप, पुत्र भगत सिंह, मूल रूप से गांव कटाखोली श्रीनगर जनपद पौड़ी के रहने वाले थे। करीब आठ साल पहले वे सेना में भर्ती हुए थे और हाल ही में कोटद्वार में गब्बर सिंह कैंप कौड़िया में ट्रेनिंग पर पहुंचे थे।। बताया जा रहा है कि हादसे वाली रात करीब 11:30 बजे तक उन्होंने अपने परिजनों से फोन पर बातचीत की थी। इस दौरान सब कुछ ठीक था, वे सो गए। लेकिन अगली सुबह 4:30 बजे तक जब वे नहीं उठे, तो साथी जवानों ने उन्हें जगाने की कोशिश की। उस वक्त लोकेंद्र अचेत अवस्था में पाए गए। जिसके बाद तुरंत ही डॉक्टरों को बुलाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने हार्ट अटैक को मौत का कारण बताया।